Dhanbad : बिहार के औरंगाबाद से पैदल पश्चिम बंगाल के लिए आते मजदूरों पर धनबाद के बरवड्डा में जब एक ट्रेलर चालक की नजर पड़ी तो सभी को गाड़ी में बैठा लिया। ड्राइवर ने मजदूरों को पश्चिम बंगाल के बॉर्डर तक पहुंचाया। मजदूरों ने बताया कि काम बंद होने की वजह से मकान मालिक को किराया देने के पैसे नहीं होने की वजह से घर से निकाल दिया गया। दो दिन सड़कों पर बिताया, जहां प्रशासन ने भी लोगों को वहां नहीं रहने दिया। उसके बाद 18 मजदूरों ने घर वापसी की ठानी। कभी पैदल तो कभी किसी ट्रक चालक से मदद मांग धनबाद तक पहुंचे।
ड्राइवर ने मजदूरों को बंगाल के बॉर्डर तक पहुंचाया
Previous Articleहक नहीं मिला, तो सपरिवार आत्मदाह : पट्टाधारी
Next Article असम जाने के लिए युवकों ने दिया धरना
Related Posts
Add A Comment