रांची। जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर प्रवासी मजदूरों और राहगीरों का कल्याण का भार उठाने का आग्रह किया है। सरयू राय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी मजदूरों को भारत का नागरिक मानते हुए इनके कल्याण का भार अपने ऊपर लें। इससे उन्हें यश की प्राप्ति होगी। प्रवासियों के अपने राज्य में आने और जाने में लगनेवाले समय का इस्तेमाल कर इन्हें राष्टÑ का नागरिक मान कर कल्याण करें। ध्यान दें, गरीबों की आह कभी निष्फल नहीं होती। इससे पूर्व सरयू राय ने 17 मई को भी प्रधानमंत्री को ट्वीट कर कहा था कि वे देशवासियों को राज्यवासियों के नजरिये से न देखें। किसी प्रदेश का कोई नागरिक या नागरिक समूह यदि देश के किसी अन्य प्रदेश में लॉकडाउन में फंसा है तो कोरोना संकट के काल में उसकी व्यवस्था वहीं कराइये। बीते 53 दिनों में जो सहायता उनके लिए नहीं हो सकी उसे अब कराइये। उन्होंने कहा था कि केंद्र तभी है जब परिधि है और परस्पर अनुकूलता समय का तकाजा है।
Previous Articleसंकट में हैं झारखंड के स्थानीय ‘प्रवासी’ भी
Next Article विपक्ष के साथ बैठक करे केंद्र : हेमंत