लातेहार। जिले ने 13 मई को पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के छठे दिन मंगलवार को 3 नए संक्रमित मिले। जिले में अब तक मिले चारों मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री दूसरे राज्यों से जुड़ी है। इन मरीजों के बारे में अच्छी बात यह है कि इन सबों को जिले में प्रवेश के बाद सरकारी क्वारंटाइन केंद्रों में रखा गया था। डीसी ने एक प्रेस वार्ता में दो नये पॉजिटिव मामलों की जानकारी दी थी, परन्तु बाद में आकड़ों के मिलान के क्रम में यह संख्या तीन पायी गयी। दो मरीजों का एक ही नाम होने के ऐसा होना बताया गया। बताया कि सभी मरीजों को क्वारंटाइन केंद्रों से हटाकर जिला मुख्यालय के राजहार स्थित कोविड केयर केंद्र में भर्ती करा दिया गया है। डीसी ने बताया कि इनकी ट्रेवल हिस्ट्री तेलंगाना और पंजाब से जुड़ी है। इन्हें आते ही स्क्रीनिंग के बाद क्वारंटाइन कर दिया गया था।
डीसी ने जिलावासियों को आश्वस्त किया है कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर घबराने की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति में सिर्फ सतर्क रहने की जरूरत है। लोग लाकडाउन के नियमों के पालन के साथ ही शारीरिक दूरी बनाए रखें। साथ ही बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें।