बोकारो. जिले से गुरुवार को राहत भरी खबर आई। बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) के कोविड-19 वार्ड में इलाजरत तीन मरीजों की लगातार दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई। कोरोनासंक्रमण से स्वस्थ होने के बाद तीनों को आज उनके घर भेज दिया गया। इस दौरान डीसी मुकेश कुमार ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता व फल भेंट किया। इसके साथ ही बोकारो अब कोरोना मुक्त शहरों में शामिल हो गया है। अब यहां एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं हैं। बताते चलें कि बोकारो में 10 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इनमें से एक की मौत हो चुकी है और स्वस्थ होने पर 6 को पहले ही अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। गुरुवार को बीजीएच से अपने घर लौटे तीन मरीजों में से एक तेलो व दो साड़म के रहने वाले हैं।