महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के भंडारा में पाओनी वन्य क्षेत्र में शनिवार को बाघ के हमले में 58 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। एक अधिकारी ने महिला की पहचान जनबाई मोहदकर के रुप में की और कहा कि सुबह आठ-नौ बजे के करीब पाओनी वन्य क्षेत्र के सरवला में खंड संख्या 311 में यह घटना हुई।
पिछले कुछ हफ्तों में विदर्भ क्षेत्र में बाघ के हमलों की कई घटनाएं हुई हैं। अधिकारी ने कहा कि 24 अप्रैल को गढ़चिरौली में इंजेवाडी वन्य क्षेत्र में बाघ के हमले में 52 वर्षीय एक महिला की जान चली गई थी जबकि 19 अप्रैल को पाओनी में बाघ के हमले में एक अन्य 38 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
इसके अलावा 18 अप्रैल को तिरोरा वन क्षेत्र में भी इसी तरह की घटना में 32 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई थी।