सरकार पुरानी दिल्ली से भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। खबरों की माने तो रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलेगी। इसी के तहत आज यानी 13 मई से बिहार के लिए तीन ट्रेनें खुल रही हैं, जो भागलपुर, दरभंगा और बरौनी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन की वजह से देश के अलग-अलग हिस्सों में हजारों प्रवासी मजदूर फंसे हैं और अब उन्हें राज्य और केंद्र सरकार के बीच सामंजस्य से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से घर पहुंचाया जा रहा है।

दरअसल, भारतीय रेलवे के मुताबिक, एक मई से अभी तक 542 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं।

इन ट्रेनों में अभी तक कुल 6.48 लाख मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया गया,जिनमें बिहार, झारखंड, यूपी समेत कई राज्यों के प्रवासी मजदूर शामिल हैं।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version