राज्य सरकारों की आग्रह पर केंद्र सरकार ने कोटा और जयपुर से एक-एक स्पेशल ट्रेन आज रात 10 बजे पटना के लिए रवाना करने का फैसला लिया है। बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने इस बात की जानकारी दी है।

बता दें कि लॉकडाउन की घोषणा के बाद देश के अलग-अलग राज्यों में बिहार के लोग फंसे हुए हैं।

बता दें कि लॉकडाउन की घोषणा के बाद देश के अलग-अलग राज्यों में बिहार के लोग फंसे हुए हैं। बिहार के प्रवासी मजदूर और छात्रों की वापसी के लिए 19 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति हुई है। सभी नोडल अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वे राज्यों में फंसे हुए लोगों की सूची तैयार करें और उनकी वापसी के लिए रास्ता निकालें

मजदूरों और छात्रों की प्रदेश वापसी के लिए विपक्ष नीतीश कुमार सरकार पर लगातार हमलावर है। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव कई बार आरोप लगा चुके हैं कि बिहारियों को वापस राज्य लाने के लिए मंशा नीतीश कुमार सरकार की नहीं है। नीतीश कुमार सरकार पर विपक्ष का भारी दबाव था। केंद्र से ढील मिलने के बाद बिहार सरकार ने मजदूरों को वापस लाने का फैसला किया है।

 

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version