रांची। वेल्लोर और बेंगलुरु से रविवार को दो स्पेशल ट्रेन हटिया स्टेशन पहुंची। यहां से सभी को बसों के माध्यम से उनके जिले के लिए रवाना किया गया। जैसे ही रेल हटिया स्टेशन पहुंची, यहां रेल से उतरते ही हर चेहरे पर खुशियां तैर रही थीं। घर वापसी की खुशी थम नहीं रही थी। यहां जिला प्रशासन और रेलवे की ओर से भी तैयारियां भरपूर की गयी थीं। हर किसी की जांच की गयी। इसके बाद गुलाब का फूल भेंट कर स्वागत किया गया।
इलाजरत मरीजों को लेने के लिए निजी वाहनों से हटिया स्टेशन पहुंचे परिजनों को पास देने की व्यवस्था भी जिला प्रशासन की ओर से की गयी थी। एक से 12 और 13 से 24 बोगियों के लिए पास देने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी थी। इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी और बीडीओ रातू के साथ डाटा इंट्री आॅपरेटरों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी।