अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के सैन्य सहयोगी की रिपोर्ट कोरोनावायरस पॉजिटिव आई है. जिसके बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि अब वह हर रोज COVID-19 टेस्ट से गुजरेंगे.

ट्रम्प के एक सैन्य सहयोगी का कोरोनावायरस टेस्ट कराने पर पॉजिटिव पाया गया है. राष्ट्रपति ने कहा कि मैं उनके संपर्क में नहीं था.

ट्रम्प ने व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि मैं उस शख्स के साथ बहुत कम संपर्क में था. मुझे पता है कि वह कौन है. वो बहुत अच्छे व्यक्ति हैं. उप-राष्ट्रपति माइक (पेंस) का उनके साथ बहुत कम संपर्क रहा है. लेकिन उनका भी टेस्ट किया गया है.

सवालों के जवाब में, ट्रम्प ने बताया कि उनका और उप-राष्ट्रपति का हर रोज व्हाइट हाउस के अन्य कर्मचारियों का भी कोरोनावायरस का टेस्ट कराया जाएगा.

मैंने अभी तक केवल एक टेस्ट कराया है. लेकिन मेरा टेस्ट निगेटिव आया है. माइक का भी एक टेस्ट हुआ है जो उनका भी निगेटिव आया है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version