गढ़वा. कांडी थाना क्षेत्र के डुमरसोता स्थित सोन नदी में शनिवार सुबह सात युवक डूब गए। डूबने से 7युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद से गांव में चीख-पुकार मच गई। वहीं, नदी किनाने लोगों की काफी भीड़ जुट गई।
मृतकों की पहचान अश्वनी चौबे (25), अंकित मिश्रा (22), राजन दूबे (24), सुशील मिश्रा (24) और नीरज मिश्रा (22) आलोक मिश्रा (29), ब्रजेश सिंह (27) के रूप में की गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, डुमरसोता गांव के रहने वाले आठ युवक नदी में नहाने के लिए आए थे। नदी का बहाव तेज है और नीचे दलदल भी जमा हो गया है। ऐसे में नदी किनारे मौजूद लोगों ने उन्हें नदी के किनारे में ही नहाने की बात कही। पर युवक नहीं माने।