विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनियो ब्लिंकन के साथ विशेषकर कोरोना महामारी का सामना करने के लिए सहयोग के उपायों पर विचार-विमर्श किया।
बातचीत के पहले दोनों नेताओं ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध पिछले वर्षों के दौरान लगातार मजबूत हुए हैं। जयशंकर ने कहा कि हमने अनेक मुद्दों पर विचार विमर्श किया। हमारा मानना है कि संबंधों में लगातार मजबूती आ रही है तथा आने वाले दिनों में यह क्रम जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कठिनाइयों के इस दौर में भारत के साथ खड़ा होने के लिए बाइडेन प्रशासन के प्रति हम आभारी हैं।
इसी तरह की भावना अमेरिकी विदेश मंत्री ने भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि महामारी के प्रारंभिक दौर में भारत ने अमेरिका को सहायता दी थी जिसे हम कभी नहीं भूल सकते। अब जब भारत को मदद की जरूरत है अमेरिका उसके साथ खड़ा है। दुनिया के सामने मौजूद चुनौतियों का सामना करने के लिए भारत और अमेरिका मिलकर काम कर रहे हैं। महामारी का मुकाबला करने में भी दोनों देश एक साथ हैं। इससे पहले विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिकी रक्षा मंत्री और अन्य प्रमुख कैबिनेट मंत्रियों से मुलाकात की।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version