भारत में भले ही कोरोना वायरस की दूसरी लहर धीमी हो गई हो। लेकिन खतरा बरकरार है। भारत में दैनिक मामले अब 2 लाख से नीचे आ गए हैं लेकिन प्रतिदिन होने वाली मौतें डरा रही है। दूसरी लहर के बीच वैक्सीनेशन को कोरोना के खिलाफ जंग में कारगर हथियार माना जा रहा है। भारत में वैक्सीनेशन का कार्य जारी है। मगर विपक्षी पार्टियां लगातार वैक्सीनेशन की सुस्त रफ्तार को लेकर मोदी सरकार को घेर रही हैं। इसी क्रम में एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी वैक्सीनेशन को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। असदुद्दीन ओवैसी का कहा है कि मोदी सरकार झूठ पर बनी है।

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्विटर अकाउंट से प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग करते हुए ट्वीट किया। जिसमें ओवैसी ने लिखा कि झूठ, झूठ और झूठ. मोदी सरकार झूठ पर बनी है। प्रधानमंत्री ख़्वाब-ए-गफ़लत से बाहर निकलिए, अपने महल से बाहर आकर देखिए की मुल्क के ग़रीब का क्या हाल है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version