Bank Holiday नई दिल्ली। देश के अधिकांश राज्यों में वैसे तो लॉकडाउन लगा है, लेकिन बैंकों का कामकाज फिर भी जारी है, लेकिन मई माह में ही बैंकों के 12 दिन अवकाश रहेंगे और इनमें से दो अवकाश बीत भी चुके हैं। आने वाले सप्ताह में अब बैंक में लगातार तीन दिन तक अवकाश रहेंगे। ऐसे में यदि आपको बैंक से संबंधित जरूरी काम है तो तत्काल निपटा लें वरना लॉकडाउन के दौरान चल रही सख्तियां के कारण नई मुसीबत से घिर सकते हैं। आपके पास बुधवार और गुरुवार का ही दिन बचा है। उसके बाद 7 से 9 मई तक बैंक बंद रहेंगे।

RBI के बैंक अवकाश संबंधित कैलेंडर के मुताबिक मई में जो 12 छुट्टी पड़ रही हैं, उनमें दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है। इन दिनों PSU और Private बैंक दोनों बंद रहेंगे। इनमें कई ऐसी छुट्टी भी हैं जो अलग-अलग राज्यों के हिसाब से हैं। मसलन ईद, भगवान श्री परशुराम जयंती, बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी की राज्यों में है तो कुछ राज्यों में ये छुट्टियां नहीं है।

7 तारीख को अलविदा की नमाज

कैलेंडर के मुताबिक 7 तारीख को अलविदा की नमाज होगी। उस दिन कुछ राज्यों में छुट्टी है। इसके बाद 8 और 9 मई को माह का दूसरा शनिवार और रविवार है। इससे 3 दिन बैंक लगातार बंद रहेंगे।

14 मई को ईद

14 मई को इस बार ईद पड़ रही है. साथ ही परशुराम जयंती और Basava Jayanti भी है।

26 को बुद्ध पूर्णिमा

26 मई को Buddha Pournima पड़ेगी। उस दिन भी बैंक कुछ राज्यों में बंद रहेंगे. इसके अलावा तीन रविवार और चौथा शनिवार भी पड़ेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version