देवबंद के विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम ने ईद-उल-फितर की नमाज को लेकर लोगों से अपील की है जिसमें मुफ्तियों ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए इमाम सहित तीन से पांच लोगों की जमात के साथ नमाज अदा करने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर जमात न हो सके तो इससे परेशान होने की जरुरत नहीं है.

दिल्ली में कैसे मनेगी ईद?

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच रमजान का महीना आज खत्म होने को है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में रोजाना संक्रमण के चौकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में जामा मस्जिद के शाही इमाम ने वीडियो जारी कर लोगों से सुरक्षित रहने और घरों में ईद की नमाज अदा करने की अपील की है.

कोरोना महामारी के मद्देनजर दक्षिणी पूर्वी जिले के डीसीपी राजेंद्र प्रसाद मीणा ने वीडियो जारी कर लोगों से ईद पर्व घर पर मनाने की अपील की है. वहीं उन्होंने इस वीडियो के जरिए लोगों को ईद की मुबारकबाद दी है.

नोएडा के लिए क्या तैयारी?

ईद को देखते हुये मुफ्ती मोहम्मद राशिद कासमी सेक्टर-8 नोएडा जामा मस्जिद के इमाम द्वारा सभी जनपदवासियों से अपील की गई कि देश मे बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के बीच शासन द्वारा दिए गए आदेशों का पालन कर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए ईद उल फितर की नमाज घर पर पढ़ें, साथ ही मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग जरूर करें.

गाजियाबाद में भी सख्ती

गाजियाबाद में भी ईद उल फितर पर्व को लेकर जिले में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में पर्व मनाने के लिए लोग एक जगह एकत्र न हों और शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जिले में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. प्रभारी डीएम कृष्णा करुणेश ने जिले को आठ सेक्टर में विभाजित कर अधिकारियों को ज़िम्मेदारी दी है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में कोविड नियमों का अनुपालन कराएं और शांति व्यवस्था बनाए रखें.

शुक्रवार को देश भर में ईद उल फितर का पर्व मनाया जाएगा. हालांकि, कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते पर्व पर वह रौनक दिखाई नहीं देगी. लेकिन लोग घरों में ईद का पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. मस्जिदों में भी पुलिस तैनात की जाएगी ताकि अधिक लोग एकत्र ना हो सकें. इसके अलावा मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था, पेयजल विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए भी अधिकारियों को तैनात किया गया है.

 

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version