कोरोना संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवा रेमडेसिविर की 22.17 लाख और शीशियां आवंटित की हैं। सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस इंजेक्शन की 98.87 लाख शीशियां आवंटित की हैं। गौड़ा ने ट्वीट किया, ‘सभी राज्यों और संघ शासित प्रदेशों को 23 से 30 मई के लिए रेमडेसिविर की अतिरिक्त 22.17 लाख शीशियां आवंटित की गईं। इससे पहले सभी राज्यों को 23 मई तक इस दवा की 76.70 लाख शीशियां उपलब्ध कराई गइर्। इस प्रकार अब तक देशभर में रेमडेसिविर की कुल मिलाकर 98.87 लाख दवा की शीशियां आवंटित कर दी गई हैं।’ दुरुपयोग रोकने को एसएमएस से सूचना कर्नाटक ने रेमडेसिविर के दुरुपयोग को रोकने के लिए एक एसएमएस आधारित आवंटन और सूचना सेवा शुरू की है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस व्यवस्था के तहत मरीज को एसएमएस के जरिये यह सूचना दी जाती है कि एसआरएफ आइडी पर किस अस्पताल में यह दवा उपलब्ध होगी।
केंद्र सरकार ने राज्यों को भेजी रेमडेसिविर की 22 लाख से अधिक शीशियां
Previous Articleस्वास्थ्य मंत्री की चिट्ठी के बाद बाबा रामदेव ने वापस लिया अपना बयान, बोले- किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मुझे खेद है
Next Article गलवान में फिर हुई भारत-चीन के बीच झड़प?
Related Posts
Add A Comment