कोरोना संक्रमित तमिल अभिनेताफिल्म निर्माता और लेखक वेंकट सुभा का शनिवार को निधन हो गया। वह 60 वर्ष के थे। उनके निधन की जानकारी वेंकट सुभा के दोस्त टी शिवा ने ट्विटर के जरिए दी।


अभिनेता वेंकट सुभा का 10 दिन से एक निजी अस्पताल में इलाज रहा था। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जहां आज सुबह उनका निधन हो गया। इस सूचना से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सदमे में है।


उल्लेखनीय है कि वेंकट सुभा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे थे। वो न सिर्फ एक अच्छे अभिनेता थेबल्कि बेहतरीन स्क्रिप्ट राइटिंग और डायरेक्टर भी थे। वेंकट ने कई तमिल फिल्मों में काम किया है

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version