पंचायत चुनाव समाप्‍त होने के बाद अब उत्‍तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों से कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। इसको लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखि‍या मायावती ने चिंता जाह‍िर की है। साथ ही, सरकार से इसकी रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने की सलाह दी है। मायावती ने अन्‍य राज्‍यों, जहां पर व‍िधानसभा के चुनाव खत्‍म हुए हैं वहां भी सरकारों से इस ओर ध्‍यान देने की मांग की है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के राज्यों को कोरोना इलाज के लिए आक्सीजन के बंटवारे व सप्लाई आदि को लेकर अपने फैसले में केंद्र सरकार को जो कदम उठाने के लिए न‍िर्देश द‍िए हैं, उस पर शीघ्र पूरी तरह अमल करने की बात कही है।

कोरोना की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करे सरकार

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को तीन ट्वीट किए। पहले ट्वीट में ल‍िखा, ‘यूपी में पंचायत चुनाव की समाप्ति के बाद अब यहां खासकर छोटे कस्बों व देहातों में बहुत तेजी से कोरोना महामारी के फैलने की दिल दहलाने वाली खबरें मिल रही हैं। लोग काफी दहशत में हैं। सरकार को इसकी रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने की सख्त जरूरत है, बी.एस.पी की यह मांग।’ मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘साथ ही, अभी हाल ही में देश के जिन राज्यों में विधानसभा आमचुनाव खत्म हुुये हैं वहाँ शहरों के साथ-साथ देहातों में भी कोरोना महामारी का प्रकोप काफी तेजी से फैल रहा है। वहां की राज्य सरकारों को भी इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत, बीएसपी की यह सलाह।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version