इस साल का पहला चक्रवात तूफान Tauktae को लेकर दहशत का माहौल दिखने लगा है. केरल में भारी बारिश देखने को मिल रही है तो वहीं महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात में अलर्ट जारी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि 17 मई यानी की सोमवार को Tauktae गुजरात में विकराल रूप ले सकता है, जहां पर 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी और भारी बारिश भी होती दिख जाएगी.

 

कहर बरपा सकता है चक्रवात तूफान

जानकारी मिली है कि चक्रवात तौकते गुजरात के वेरावल और पोरबंदर के बीच मांगरोल के पास जमीन से टकराएगा. इस वजह से प्रशासन की तरफ से पहले ही मांगरोल, वेरावल, पोरबंदर, कच्छ और द्वारका जैसे समुद्री किनारों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं तमाम मछुआरों से भी समुद्र में ना जाने और किनारे पर रहने के लिए कहा जा रहा है.

तूफान की आहट के बीच पोरबंदर में भी कोस्ट गार्ड के हेलीकॉप्टर आसमान में नजर आने लगे हैं और लगातार सायरन बजा लोगों को चेतावनी दे रहे हैं. कोस्ट गार्ड की तरफ से समुद्र के अंदर गए मछुआरों से भी लगातार अपील की जा रही है. उन्हें तुरंत किनारे पर आने की वॉर्निंग जारी की जा रही है.

 

175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

वहीं, मौसम विभाग की तरफ से भी चिंता जाहिर की गई है. गुजरात को लेकर बयान जारी किया गया है कि 17 मई को चक्रवात तौकते राज्य में विकराल रूप ले सकता है और हवाएं भी 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती दिख सकती हैं. जब तूफान अपनी चरम पर होगा तब गुजरात में हवाएं 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी चल सकती हैं.

गुजरात के अलावा महाराष्ट्र में भी तूफान से लड़ने की पूरी तैयारी कर ली गई है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद से राज्य में NDRF को अलर्ट कर दिया गया है. वहीं कई टीमें स्टैंडबाय पर भी रखी गई हैं. खबर तो ये भी आई है कि पुणे से NDRF की एक टीम को गोवा भी भेज दिया गया है. वहां भी चक्रवात तौकते का खतरा बना हुआ है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version