बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान ‘यास’ के संभावित खतरे से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार अलर्ट है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीर्ष अधिकारियों क साथ बैठक की। इस दौरान साइक्लोन से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की गई।
बैठक में गृह मंत्री भी होंगे शामिल
इस बैठक में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रतिनिधियों और दूरसंचार, बिजली, नागरिक उड्डयन, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालयों के सचिव आने वाले तूफान की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में गृह मंत्री और अन्य मंत्री भी शामिल हुए।
भारतीय तटरक्षक भी तैयार
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तरी अंडमान सागर और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में 22 मई को बना कम दबाव का क्षेत्र 24 मई तक चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है। ‘यास’ के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 26 मई तक ओडिशा-पश्चिम बंगाल पहुंचने की संभावना है। भारतीय तटरक्षक भी पूर्वी तट पर विकसित हो रहे चक्रवातीय तूफान ‘यास’ के कारण उत्पन्न हो सकने वाली संभावित चुनौतियों से निपटने की तैयारी में जुटा गया है।