आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन पर जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। दरअसल, केंद्र कोरोना टीकों पर राज्यों से 5% जीएसटी ले रहा है। राहुल ने इसका विरोध किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जनता के प्राण जाये, पर पीएम की टैक्स वसूली ना जाये!’ इससे पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकार भी टीकों पर जीएसटी लगाये जाने का विरोध कर चुकी हैं।
कोवीशील्ड 315 और कोवैक्सीन की एक डोज 420 रुपये में मिल रही : देश में सीरम इंस्टीट्यूट कोवीशील्ड की एक डोज राज्यों को 300 रुपये और भारत बायोटेक कोवैक्सीन की एक डोज 400 रुपये में मिल रही है। इस पर 5% जीएसटी अलग से लग रहा है। इसके बाद राज्यों को कोवीशील्ड की एक डोज 315 रुपये और कोवैक्सीन की एक डोज 420 रुपये में पड़ रही है। इससे राज्यों पर अतिरिक्त खर्चा बढ़ रहा है। इसलिए कई राज्य वैक्सीन पर लगने वाले जीएसटी में छूट की मांग कर रहे हैं। वहीं, केंद्र सरकार को दोनों ही वैक्सीन का एक डोज 150 रुपये में मिल रही है।
नाकामी से ऐसे हालात बने
राहुल ने कहा था कि सरकार के पास कोरोना के खिलाफ टीकाकरण को लेकर कोई स्पष्ट रणनीति नहीं है। उन्होंने भारत को बेहद खतरनाक स्थिति में डाल दिया है। सरकार की विफलता के कारण देश एक बार फिर से लॉकडाउन के मुहाने पर खड़ा हो गया है।