कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के खिलाफ भारत की जंग जारी है. इस बीच कई राज्य अभी भी वैक्सीन की कमी से जूझ रहे हैं. इस पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) का कहना है कि वैक्सीन की ये कमी जुलाई तक जारी रहेगी.

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अदार पूनावाला ने कहा है कि वैक्सीन का उत्पादन जुलाई में बढ़ने की उम्मीद है. इस दौरान उत्पादन हर महीने 6-7 करोड़ से 10 करोड़ तक बढ़ जाएगा. दरअसल भारत में 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन अभी भी ऐसे कई राज्य हैं जो वैक्सीन की कमी के चलते टीकाकरण के इस तीसरे चरण को शुरू नहीं कर पाए हैं.

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में पूनावाला के हवाले से बताया गया है कि कोरोना के मामलों से जब कमी आने लगी तो अधिकारियों को बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि भारत को कोरोना की दूसरी लहर का सामना करना पड़ सकता है. पूनावाला ने SII का बचाव करते हुए कहा कि वैक्सीन की कमी को लेकर राजनेताओं और आलोचकों ने SII को बदनाम करने की कोशिश की.

रिपोर्ट के मुताबिक, पूनावाला ने कहा हमने पहने दवाओं का उत्पादन नहीं बढ़ाया था क्योंकि हमें इसके लिए आदेश नहीं मिले थे. हमें नहीं लगा कि हमें पूरे साल में 1 बिलियन से ज्यादा वैक्सीन का उत्पादन करने की जरूरत पड़ेगी.

इससे पहले अदार पूनावाला ने कहा था कि वह कुछ दिनों में लंदन से भारत लौटेंगे. पूनावाला ने भारत के कोरोना वायरस महामारी की दूसरी खतरनाक लहर से जूझने के कारण बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए कोविड-19 रोधी टीके के उत्पादन को लेकर उन पर बढ़े दबाव के बारे में बात की थी, जिसके बाद उन्होंने भारत लौटने की घोषणा की.

पूनावाला ने मध्यरात्रि को एक ट्वीट किया, ”ब्रिटेन में अपने सभी साझेदारों और सभी पक्षों के साथ शानदार बैठक हुई. इस बीच यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पुणे में कोविशील्ड का उत्पादन पूरे जोर से चल रहा है. कुछ दिनों में लौटने पर मैं काम की समीक्षा करने के लिए उत्साहित हूं.”

सरकारी सुरक्षा दिए जाने के बाद अपनी पहली टिप्पणी में पूनावाला ने लंदन के अखबार ‘दि टाइम्स’ के साथ बातचीत में शनिवार को कहा था कि कोविशील्ड वैक्सीन की आपूर्ति की मांग को लेकर भारत के सबसे शक्तिशाली लोगों में से कुछ ने उनसे फोन पर उग्रतापूर्वक बातें की हैं. सीआईआई भारत में ऑक्सफोर्ड/ एस्ट्राजेनिका की कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड का उत्पादन कर रही है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version