भगोड़ा हीरा कारोबारी और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी की डोमिनिका की जेल से पहली तस्वीर सामने आई है। ये तस्वीर स्थानीय मीडिया में शनिवार को आई। इस बीच चोकसी को कैरिबियाई द्वीपीय देश से कहीं और भेजने पर कोर्ट ने बुधवार तक रोक लगा दी है।

ऐसे में मेहुल के प्रत्यर्पण का मामला अब डोमिनिका में नए कानूनी पचड़ों में फंस गया है। डोमिनिका की एक कोर्ट ने शनिवार को 62 वर्षीय चोकसी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने और कोविड-19 टेस्ट कराने का भी निर्देश दिया।

बहरहाल, सलाखों के पीछे कैद चोकसी की ताजा तस्वीर में उसके बाएं आंख में चोट के निशान दिख रहे हैं। उसकी आंख लाल है।

अन्य कुछ तस्वीरों में मेहुल चोकसी जेल से अपने हाथ को बाहर निकालकर दिखाता नजर आ रहा है। तस्वीरों में दिख रहा है कि उसके हाथ पर चोट हैं। चोकसी की ओर से ये आरोप लगाया गया है कि उसके साथ डोमिनिका की जेल में मारपीट की गई है।

इंटरपोल का नोटिस जारी होने के बाद पकड़ा गया था चोकसी

एंटीगुआ और बारबुडा से पिछले रविवार को लापता हुए चोकसी को पड़ोस के डोमिनिका में मंगलवार (स्थानीय समय) को पकड़ लिया गया था। इससे पहले चोकसी एंटीगुआ और बारबुडा की नागरिकता लेने के बाद 2018 से वहां रह रहा था।

एंटीगुआ और बारबुडा की ओर से इंटरपोल का ‘यलो नोटिस’ जारी किये जाने के बाद डोमिनिका में पुलिस ने चोकसी को गिरफ्तार किया था।

बता दें कि चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये की जालसाजी का आरापो है। नीरव मोदी लंदन में जेल में है और अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है। नीरव को ब्रिटेन में 2019 में गिरफ्तार किया गया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version