Cyclone Yaas अभी ओडिशा के पारादीप से 520 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में स्थित है. अगले 12 घंटे में यह तीव्र चक्रवाती तूफान में बदल जायेगा साथ ही अगले 24 घंटे में इसकी तीव्रता और बढ़ जायेगी और यह बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जायेगा.
भारतीय मौसम विभाग, भुवनेश्वर के डायरेक्टर एचआर बिश्वास ने यह जानकारी दी. यह डिप्रेशन ओडिशा और बंगाल की ओर बढ़ रहा है. यह 26 मई को तटीय इलाकों से टकरायेगा. इसे देखते हुए एनडीआरएफ की 20 टीम ओडिशा में तैनात कर दी गयी है.
एनडीआरएफ की 35 टीम पहले ही बंगाल में तैनात कर दी गयी है. तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और अंडमान निकोबार में भी एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है. एनडीआरएफ की कुछ टीम को रांची और जमशेदपुर में भी तैनात किया गया है जहां साइक्लोन का असर हो सकता
यास तूफान को देखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 90 ट्रेन को रद्द कर दिया है. तूफान की भयावहता को देखते हुए 10 और ट्रेन रद्द की जा सकती है, यह जानकारी रेलवे के पीआरओ ने दी है.
मौसम विभाग के अनुसार 25 मई से यास की भयावहता हमें दिखने लगेगी. मौसम विभाग तूफान की भयावहता को लेकर लगातार अलर्ट जारी कर रहा है खाकर पारादीप और उसके आसपास के तटीय इलाकों के लिए. इस दौरान 150-160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जो लैंडफाॅल के वक्त 180 किलोमीटर प्रति घंटे हो जायेगी.