नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा होना लगातार जारी है। वहीं मरने वालों की संख्या में भी बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। भारत में 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख 92 हजार 488 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 3 हजार 689 ने संक्रमण के कारण दम तोड़ा है। हालांकि राहत की बात ये है कि 3 लाख 07 हजार 865 लोग वायरस को मात देकर ठीक भी हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज यानी रविवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार देश में अब तक कोरोना से 1 करोड़ 95 लाख 57 हजार 457 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1 करोड़ 59 लाख 92 हजार 271 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं जानलेवा वायरस की चपेट में आने से 2 लाख 15 हजार 542 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में देश में 33 लाख 49 हजार 644 लोगों को इलाज चल रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version