पंजाब स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की और से जारी किए जा रहे कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र पर अब केवल मिशन फतेह का लोगो लगा है। जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार ने यह कदम कई राजनीतिक नेताओं की तरफ से प्रमाणपत्रों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर जताए गए एतराज और तस्वीर हटाने की मांग के बाद उठाया है। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार से वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता नहीं कराने के चलते पंजाब सरकार को विभिन्न निर्माताओं से सीधे तौर पर वैक्सिंग खरीदनी पड़ रही है। वैक्सीनेशन में केंद्र का कोई सहयोग नहीं मिल रहा। इसे भी वैक्सीन सर्टिफिकेट से नरेंद्र मोदी की तस्वीर हटाए जाने का एक कारण माना जा रहा है। राज्य में 18-45 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के दौरान जारी किए जा रहे वैक्सीन प्रमाण पत्रों पर अब प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर नहीं है।
पंजाब में ब्लैक फंगस ने ली 23 की जान पंजाब में कोरोना संक्रमण के बीच ब्लैक फंगस से भी हालात अब बिगड़ने लगे हैं। ब्लैक फंगस से राज्य में 23 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। साथ ही 188 लोगों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। इनमें 188 मामले पंजाब से संबंधित हैं, जबकि 25 मामले दूसरे राज्यों के बताए जा रहे हैं। लुधियाना में अब तक सबसे ज्यादा 29 मामले सामने आए हैं।