प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे। खबरों के अनुसार इस चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री वाराणसी में पंडित राजन मिश्रा समेत सभी कोविड अस्पतालों की कार्यशैली की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा वे जिले में स्थित नॉन-कोविड अस्पतालों के काम काज की भी समीक्षा करेंगे।