महान भारतीय स्प्रिंटर मिल्खा सिंह को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है और वह अपने चंडीगढ़ स्थित आवास पर क्‍वारंटीन में हैं।

फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर 91 वर्षीय ने पीटीआई से कहा, “हमारे कुछ सहायकों ने कोरोना पॉजिटिव परीक्षण किया और इसलिए परिवार के सभी सदस्यों ने परीक्षण किया। केवल मैं बुधवार को सकारात्मक आया और मैं हैरान हूं।”

उन्होंने कहा, “मैं ठीक हूं और बुखार या खांसी नहीं है। मेरे डॉक्टर ने मुझे बताया कि मैं तीन-चार दिनों में ठीक हो जाऊंगा। मैंने कल ही जॉगिंग की थी। मैं बहुत उत्साहित हूं।”

महान एथलीट पांच बार के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता हैं, लेकिन उनका सबसे बड़ा प्रदर्शन 1960 के ओलंपिक के 400 मीटर फाइनल में चौथा स्थान हासिल करना था। मिल्खा के बेटे और गोल्फर जीव मिल्खा सिंह दुबई में हैं और उन्होंने कहा कि वह इस सप्ताह ही देश लौट आएंगे। जीव ने कहा, “मैं शनिवार को वापस घर के लिए उड़ जाऊंगा।”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version