उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ के मौके पर मीडिया  पेशेवरों को सच्चाई, निष्पक्षता और सटीकता जैसे पत्रकारिता के मूलभूत सिद्धांतों के प्रति कटिबद्ध रहने का आह्वान किया।

उपराष्ट्रपति वेंकैया ने सोमवार को अपने शुभकामना संदेश में कहा, “प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर मीडिया से जुड़े सभी बहन-भाइयों को बधाई! स्वतंत्र व निष्पक्ष मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। महामारी के इस दौर में पत्रकार भी अग्रिम पंक्ति के योद्धा रहे हैं और उन्होंने प्रशंसनीय कार्य किया है।”

उन्होंने कहा, सूचना क्रांति के युग में मीडिया पेशेवर विश्वसनीय और सत्यापित तथ्यों को सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि वह हमारे समाज को गलत सूचनाओं से बचाने के लिए एक सुरक्षा कवच के रूप में कार्य करते हैं।

नायडू ने महामारी के दौरान लोगों तक जानकारी लाने में अथक काम करने के लिए मीडिया की सराहना करते हुए कहा, “देश के पत्रकारों ने जोखिम उठाकर लोगों तक लगातार प्रामाणिक व सही जानकारी पहुंचाई है और लोगों को कोविड सम्यक व्यवहार अपनाने के लिए शिक्षित किया है।”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version