मुंबई। मुंबई क्राईम ब्रांच पुलिस ने जोगेश्वरी इलाके में ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटनास्थल पर 25 ऑक्सीजन सिलेंडर व 12 ऑक्सीजन किट बरामद किया है ।  पुलिस इस मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपित की तलाश कर रही है।
मुंबई क्राईम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त अकबर पठाण ने शनिवार को बताया कि जोगेश्वरी में कई जगह कोरोना मरीजों को लगने वाले ऑक्सीजन की कालाबाजारी  की जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस क्राईम ब्रांच की टीम ने  जोगेश्वरी इलाके में छापा मारकर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया । घटनास्थल से एक अन्य आरोपित फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपित सहित मामले से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version