इंफ्रास्ट्रक्चर से रीन्‍यूबल एनर्जी जैसे तमाम बिजनेस करने वाले अडानी ग्रुप (Adani Group) के प्रमुख और दूसरे सबसे अमीर भारतीय गौतम अडानी (Gautam Adani) अब एशिया के भी दूसरे सबसे अमीर व्‍यक्ति (Asia’s second Richest Man) बन गए हैं. अब वो संपत्ति के मामले में देश और एशिया में केवल रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के प्रमुख मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से पीछे हैं. इसके साथ ही अंबानी दुनिया के अमीरों की सूची में 13वें और अडानी 14वें नंबर पर आ गए हैं.

चीन के बिजनेसमेन को छोड़ा पीछे

गौतम अडानी ने एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्‍यक्ति बनने के साथ ही चीन की बेवरेज-टू-फार्मा समूह के प्रमुख झोंग शानशान को भी पीछे छोड़ दिया है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, गुरुवार तक अडानी की नेटवर्थ $66.5 बिलियन थी, जबकि झोंग शानशान की $63.6 बिलियन और अंबानी की $76.5 बिलियन थी. ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अडानी की संपत्ति में इस साल 32.7 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है, जबकि अंबानी को 175.5 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.

अडानी ग्रुप के शेयरों में आई तेजी

BSE के आंकड़ों के मुताबिक अडानी की किस्मत मई 2020 के बाद से ही चमक रही है. पिछले एक साल में अडानी ग्रुप की 6 लिस्‍टेड कंपनियों के शेयर में खासी बढ़ातरी हुई. अडानी टोटल गैस के शेयर में 1,145% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों में 827%, अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में 617%, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 433% और अडानी पावर के शेयरों में 189% की उछाल आई है. इस बीच सबसे कम उछाल अडानी पावर के शेयर में केवल 142% का देखा गया.

बता दें कि अडानी ग्रुप का कुल मार्केट केपेटलाइजेशन अब लगभग $ 115 बिलियन है, वहीं रिलायंस ग्रुप का करीब 178 बिलियन डॉलर है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version