Close Menu
Azad SipahiAzad Sipahi
    Facebook X (Twitter) YouTube WhatsApp
    Saturday, August 16
    • Jharkhand Top News
    • Azad Sipahi Digital
    • रांची
    • हाई-टेक्नो
      • विज्ञान
      • गैजेट्स
      • मोबाइल
      • ऑटोमुविट
    • राज्य
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
    • रोचक पोस्ट
    • स्पेशल रिपोर्ट
    • e-Paper
    • Top Story
    • DMCA
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Azad SipahiAzad Sipahi
    • होम
    • झारखंड
      • कोडरमा
      • खलारी
      • खूंटी
      • गढ़वा
      • गिरिडीह
      • गुमला
      • गोड्डा
      • चतरा
      • चाईबासा
      • जमशेदपुर
      • जामताड़ा
      • दुमका
      • देवघर
      • धनबाद
      • पलामू
      • पाकुर
      • बोकारो
      • रांची
      • रामगढ़
      • लातेहार
      • लोहरदगा
      • सरायकेला-खरसावाँ
      • साहिबगंज
      • सिमडेगा
      • हजारीबाग
    • विशेष
    • बिहार
    • उत्तर प्रदेश
    • देश
    • दुनिया
    • राजनीति
    • राज्य
      • मध्य प्रदेश
    • स्पोर्ट्स
      • हॉकी
      • क्रिकेट
      • टेनिस
      • फुटबॉल
      • अन्य खेल
    • YouTube
    • ई-पेपर
    Azad SipahiAzad Sipahi
    Home»बिजनेस»मोटी कमाई के लिए रहें तैयार.. 10 से ज्यादा दिग्गज कंपनियों के आएंगे IPO, यहां देखें पूरी डिटेल
    बिजनेस

    मोटी कमाई के लिए रहें तैयार.. 10 से ज्यादा दिग्गज कंपनियों के आएंगे IPO, यहां देखें पूरी डिटेल

    sonu kumarBy sonu kumarMay 11, 2021No Comments7 Mins Read
    Facebook Twitter WhatsApp Telegram Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Share
    Facebook Twitter WhatsApp Telegram LinkedIn Pinterest Email

    अगर आप शेयर बाजार (Share Market) में इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) से कमाई करने की सोच रहे हैं तो आपको शानदार मौका मिलने वाला है. आने वाले दिनों में कई दिग्गज कंपनियां IPO (Upcoming Ipo In India) लेकर आ रही है. कई कंपनियों ने हाल में बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास डाक्यूमेंट जमा कराए हैं. तो कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जिसे सेबी की तरफ से आईपीओ लाने की मंजूरी दे गई है. बता दें कि कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह से बढ़ते आर्थिक संकट के बावजूद इस साल कंपनियों द्वारा लगातार IPO लाए जा रहे हैं. इस साल आने वाले IPO ने पैसा जुटाने के मामले में पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रिफिनिटिव के एक आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अप्रैल तक 28 आईपीओ मार्केट में आ चुके है. इन आईपीओ ने रिकॉर्ड 2.7 अरब डॉलर जुटाए हैं. यह रकम समान अवधि में पिछले साल की तुलना में 133 फीसदी अधिक है. ऐसे में अगर आप पिछले आईपीओ में पैसे लगाने से चूक गए हैं, तो आपको आने वाले समय में शानदार मौके मिलेंगे

    इन कंपनियों के आएंगे IPO
    अगले कुछ माह में जोमैटो (Zomato), श्रीराम प्रॉपर्टीज, इंडिया पेस्टीसाइड्स, नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन (Nuvoco Vistas), फिनकेयर स्माॅल फाइनेंस बैंक (Fincare Small Finance Bank), आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC लि. (Aditya Birla Sun Life AMC Limited), Chemplast Sanmar Limited, Sona Comstar, ग्लेनमार्क (Glenmark), भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)समेत कई कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं. इनमें से कई को SEBI की मंजूरी मिल गई है और कुछ ने हाल ही में सेबी के पास डाक्यूमेंट्स जमा कराए हैं.

    इन कंपनियों ने सेबी के पास फाइल किए डाक्यूमेंट्स
    इस सप्ताह बेंगलुरु स्थित माइक्रोफाइनेंस कंपनी, फाइनेंशियल स्मॉल फाइनेंस बैंक ने IPO के माध्यम से पैसे जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) का मसौदा जमा कराए हैं. कंपनी आईपीओ के जरिए 1,330 करोड़ रुपये की राशि जुटाने की योजना बना रही है. इसमें बैंक द्वारा 330 करोड़ रुपये का एक फ्रेश इश्यू होगा और प्रमोटर फिनकेयर बिजनेस सर्विसेज द्वारा 1,000 करोड़ रुपये की OFS शामिल है. इस महीने के शुरू में मोतीलाल ओसवाल प्राइवेट इक्विटी ने अपने इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड III के माध्यम से फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक में लगभग 185 करोड़ रुपये (25 मिलियन डॉलर) में हिस्सेदारी खरीदी थी. इस कंपनी में बैंक को ट्रू नॉर्थ फंड वी एलएलपी, वैगनर, टाटा अपर्चुनिटीज फंड, लीपफ्रॉग इनवेस्टमेंट, सिडबी, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस और एडलवाइज टोकियो लाइफ इंश्योरेंस सहित मार्की निवेशकों का समर्थन है. बता दें कि बेंगलुरु स्थित MFI आधारित इस छोटे वित्त बैंक ने जुलाई 2017 में परिचालन शुरू किया. एक छोटे वित्त बैंक में परिवर्तित होने से पहले फिनकेयर ने 2010 से दिशा माइक्रोफिन नाम से एक एनबीएफसी-एनडी के रूप में काम किया और 2013 में एनबीएफसी-एमएफआई के रूप में पंजीकृत किया गया था.

    << नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन- निरमा कंपनी की सीमेंट इकाई नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन (Nuvoco Vistas) IPO लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी IPO के जरिए 5,000 करोड़ रुपए जुटाएगी. इसके लिए नुवोको विस्टास ने सेबी के पास डाक्यूमेंट्स जमा कराए हैं. स्टॉक एक्सचेंजों (Stock exchanges) से निरमा लिमिटेड को हटाए जाने के नौ साल बाद अहमदाबाद स्थित समूह की सीमेंट शाखा नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने IPO के लिए SEBI के पास DRHP दायर किया है. दायर DRHP के अनुसार, कंपनी इस आईपीओ से 5,000 करोड़ रुपये जुटाएगी.

    << ग्लेनमार्क- देश की अहम फार्मा कंपनियों में से एक ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज (Glenmark Life Sciences Ltd) भी अपना आईपीओ मार्केट में लाने जा रही है. कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने और पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए प्राइमरी मार्केट में उतरेगी. ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज ने अपने IPO के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास अप्रैल में रेड हेरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है. ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज इस IPO के लिए 1,160 करोड़ रुपये का फ्रेश शेयर जारी करेगी और ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये 73,10,000 इक्विटी शेयर जारी करेगी. कंपनी में ग्लेनमार्क फार्मा की 100% हिस्सेदारी है. फ्रेश शेयर के जरिये जुटाये गए फंड में से 900 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी API बिजनेस की खरीदारी में करेगी. बचे हुए 152.76 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिटर की जरूरतों को पूरा करने में होगा.

    << जोमैटो – फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato का IPO आ रहा है. हाल ही में Zomato ने बाजार नियामक SEBI को अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दायर किया है. Zomato द्वारा दायर DRHP के अनुसार, कंपनी इक्विटी शेयरों को 8,250 करोड़ रुपये (लगभग $ 1.1 बिलियन) तक की पेशकश करेगी. जोमैटो के शेयर से 7,500 करोड़ रुपये का फ्रेश शेयर होंगे, जबकि 750 करोड़ रुपये इसके मौजूदा निवेशक इन्फो एज (Info adge) बेचेगी. Info Edge ने 28 अप्रैल को कहा कि वह आगामी पब्लिक ऑफर में 750 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी.जोमैटो ने IPO की प्रक्रियाओं की इंटरनल रिव्यू किया है जो कि 22 अप्रैल, 2021 को पूरी हुई थी.

    << आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC लिमिटेड (ABSLAMC) IPO लाने की तैयारी में है. यह आदित्य बिड़ला कैपिटल की सब्सिडियरी है. कंपनी ने IPO लाने के लिए अप्रैल में मार्केट रेगुलेटर सेबी को डॉक्यूमेंट्स जमा किए थे. Aditya Birla Sun Life AMC आदित्य बिड़ला ग्रुप और सन लाइफ फाइनेंशियल की ज्वाइंट वेंचर में ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी है. इसमें आदित्य बिड़ला कैपिटल की 51% हिस्सेदारी है और सन लाइन की इसमे 49% हिस्सेदारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC अपने विस्तार के लिए फंडस जुटाना चाहती है. इसी मकसद से कंपनी 5000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO ला सकती है.

    << श्रीराम प्रॉपर्टीज- रियल एस्टेट कंपनी श्रीराम प्रॉपर्टीज 800 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश करने की योजना बना रही है. इस बाबत कंपनी ने सेबी के पास डीआरएचपी जमा करवा दिया है. दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 800 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटा सकती है. इस इश्यू में कंपनी 250 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर दारी करने वाली है, जबकि कंपनी के मौजूदा शेयरधारक और प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी से 550 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत कर सकते हैं.

    इन कंपनियों को मिली IPO लाने की मंजूरी

    << ऑटो कंपोनेंट निर्माता सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग (Sona Comstar) को 6,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है. कंपनी ने फरवरी में सेबी को डाक्यूमेंट जमा कराए थे. अब 6 मई को सेबी की तरफ से मंजूरी मिल गई है. आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के ताजा शेयर होंगे. कंपनी की स्थापना 1995 में की गई थी. कंपनी अमेरिका, यूरोप और चीन को भी निर्यात करती है.

    << एग्रोकेमिकल टेक्निकल फर्म इंडिया पेस्टीसाइड्स (Agrochemical technical firm India Pesticides) को अपनी IPO के लिए SEBI से मंजूरी मिल गई है. बहुत जल्द India Pesticides IPO शेयर बाजार में लाॅन्च कर दिया जाएगा. इंडिया पेस्टीसाइड्स के 800 करोड़ रुपए के आईपीओ में 100 करोड़ के नए शेयर जारी किए जाएंगे.

    << गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था आरोहन फाइनेंशिल सर्विसेज (Arohan Financial Services) को SEBI से IPO लाने की मंजूरी मिल गई है. आरोहन फाइनेंशिल सर्विसेज अपने IPO से 1,750 -1,800 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है. आरोहन फाइनेंशिल, आविष्कार ग्रुप (Aavishkaar Group) की तरफ से प्रोमोटेड कंपनी है. सेबी में जमा किए गए DRHP के मुताबिक आरोहन फाइनेंशिल के आईपीओ में 850 करोड़ रुपए फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाए जाएंगे. इसके अलावा इसमें 2,70,55,893 इक्विटी शेयरों का ऑफर फार सेल (OFS) भी लाया जाएगा.आरोहन फाइनेंशिल IPO के फ्रेश इश्यू से मिले पैसे का इस्तेमाल कंपनी के कैपिटल बेस को बढ़ाने और इसकी भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा. Edelweiss Financial Services Ltd, ICICI Securities Ltd, Nomura Financial Advisory & Securities (India) Private Limited Qj SBI Capital Markets Limited इस इश्यू की मैनेजर हैं.

    << दक्षिण भारत की एक अग्रणी डोडला डायरी को (Dodla Dairy) को SEBI से IPO लाने की हाल ही में मंजूरी मिली है. अग्रणी डेरी कंपनी Dodla Dairy के IPO में 50 करोड़ रुपए तक के शेयरों का फ्रेश इश्यू और 10,085,444 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल होगा. आईपीओ के ऑफर फॉर सेल में TPG Dodla Dairy Holdings Pte Ltd, Dodla Sunil Reddy, Dodla Deepa Reddy और Dodla Family Trust कंपनी में अपनी होल्डिंग बेचेंगे. IPO से मिले पैसे का इस्तेमाल कंपनी का कर्ज चुकाने, पूंजी खर्च जरूरतों को पूरा करने और जनरल कॉर्पोरेट पर्पज से किया जाएगा. इस आईपी को मैनेजर Axis Capital और ICICI Securities हैं. Dodla Dairy मुख्यत: देश के चार दक्षिणी राज्यों आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में कारोबार करती है. इसके अलावा यूगांडा और केन्या में भी कंपनी का कारोबार है.

    Share. Facebook Twitter WhatsApp Telegram Pinterest LinkedIn Tumblr Email
    Previous Articleदिल्ली में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए फ्री में बांटी जा रही आयुष-64, जानें संक्रमितों पर कैसे करती है काम
    Next Article कोरोना महामारी के बीच मुस्लिम धर्मगुरुओं की लोगों से अपील, घरों में रहकर मनाए ईद, कहा- ऐसा मंजर कभी नहीं देखा
    sonu kumar

      Related Posts

      सोना और चांदी की घटी कीमत

      August 13, 2025

      शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स और निफ्टी उछले

      August 13, 2025

      ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में भी तेजी का रुख

      August 13, 2025
      Add A Comment

      Comments are closed.

      Recent Posts
      • झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ली अंतिम सांस
      • सीबीआई के 21 कर्मी विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित
      • हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा
      • स्काउट गाइड ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली तिरंगा यात्रा
      • जोगबनी के तीन नागरिक नेपाल में 108 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ  गिरफ्तार
      Read ePaper

      City Edition

      Follow up on twitter
      Tweets by azad_sipahi
      Facebook X (Twitter) Instagram Pinterest
      © 2025 AzadSipahi. Designed by Microvalley Infotech Pvt Ltd.

      Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.

      Go to mobile version