देश में आज नरेंद्र मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे हो गए हैं। केंद्र में इस सरकार के इतने समय पूरे होने के उपलक्ष्य में बीजेपी सेवा ही संगठन अभियान के तहत देश के लगभग एक लाख गांवों में कोरोना से जूड़े विशेष राहत और बचाव अभियान चलाएगी। बीजेपी के इस कार्यक्रम के तहत कल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दोपहर 12 बजे संबोधित करेंगे। बीजेपी सरकार के 7 साल पूरा हो जाने पर पार्टी इसकी खुशी नहीं मनाएगी, बल्की उन्होंने लोगों की सेवा करने का कार्यक्रम रखा है और पूरे देश में सेवा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
50,000 कार्यकर्ता करेंगे रक्तदान
देश में कोरोना के लगातार जारी संकट के बीच बीजेपी एक लाख गांव में सेवा देगी। केंद्रीय नेताओं से ले कर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की अलग-अलग जिम्मेदारी तय की गई है। पार्टी सांसदों और विधायकों के अलावा केंद्रीय मंत्रियों और राज्यों के मंत्रियों को दो गांवों में इसी प्रकार के अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना है। वहीं वैक्सीन को लेकर कर्यकर्ता लोगों से बात करेंगे।
इसके अलावा कार्यकर्ता गरीबों और जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री और सैनिटाइजर, मास्क और ऑक्सीमीटर के साथ-साथ कोरोना से निपटने में काम आने वाली चीजें वितरित करेंगे। वहीं कार्यकर्ता कई रक्तदान शिविर भी लगायेंगे और पार्टी के सभी मोर्चाओं के लगभग 50,000 कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे। वहीं कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों के लिए अलग से योजना चलाएंगे ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।
कोरोना के 1 लाख 65 हजार 553 नए मामले
बता दें कि देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर अब कम होता हुआ नजर आ रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में रविवार को कोरोना के 1 लाख 65 हजार 553 नए मामले सामने आए, जो 46 दिनों में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। इसके साथ ही देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,78,94,800 हो गई है। वहीं 3 हजार 460 लोगों ने संक्रमण की चपेट में आकर अपनी जान गंवाई है। भारत में कुल मृतक संख्या बढ़कर 3,25,972 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटे में 2,76,309 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं।
दैनिक संक्रमण दर गिरकर 8.02 प्रतिशत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर गिरकर 8.02 प्रतिशत रह गई जो लगातार पांचवें दिन 10 प्रतिशत से कम है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 9.36 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में भी कमी आई है और अभी 21,14,508 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 7.58 प्रतिशत है। जबकि कोरोना से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 91.25 प्रतिशत हो गई है।