रायबरेली. पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद दबंगों की दबंगई शुरू हो गई है. कई जगहों पर इस समय तोड़फोड़, घर में घुसकर तांडव मचाना व बलवा जैसी घटनाएं हो रही हैं. ऐसा ही एक मामला भदोखर थाना क्षेत्र के भुएमऊ गांव में देखने को मिला है. आरोप है कि अपनी हार से बौखलाए पूर्व प्रधान ने समर्थकों के साथ विपक्षियों के घर में घुसकर जमकर तांडव मचाया. दबंगों ने घर में घुसकर लोगों के साथ मारपीट की. इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पूर्व दबंग प्रधान पर स्थानीय थाने में लगभग दो दर्जन आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं.

 

आरोपी का नाम देशराज पासी है और वो पूर्व प्रधान भी है. अपनी हार से बौखलाया देशराज आधा दर्जन लोगों के साथ जगदीश पासी व रामसुमेर पासी के घर पहुंच गया और मारपीट शुरू कर दी. पूर्व प्रधान के समर्थकों ने दोनों के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना में दोनों बुरी तरह घायल हो गए. चीख पुकार सुनने के बाद लोग वहां पहुंचे तो किसी तरह लोगों की जान बची. घायलों को परिजन व ग्रामीण लेकर थाने पहुंचे जहां कार्यवाही कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

 

पूर्व प्रधान पर 22 मुकदमें दर्ज हैं
देशराज उर्फ देशू पासी के ऊपर भदोखर थाने में ही लगभग 22 मुकदमे विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं. जिसमें अवैध कच्ची शराब व आर्म्स एक्ट सहित अन्य मुकदमें शामिल हैं. पूर्व प्रधान की दबंगई का नमूना 2 साल पहले भी देखने को मिली थी। जब उसके विपक्षी जेल में बंद थे तो जेल के अंदर उन विपक्षियों को उठक बैठक कराया गया. इस बार भी तांडव मचाने के बाद वह अपनी बेटी और पत्नी को छेड़छाड़ का मुकदमा लिखाने थाने भेज दिया जबकि विपक्षियों को इन दबंगों ने मरणासन्न हालत में पहले ही पहुंचा दिया था. फिलहाल पुलिस नामजद एक आरोपी को ही अभी तक पकड़ पाई है. बाकी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version