कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेस शुरू हो गई है। वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वह प्रेस से बात कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कोरोना के मुद्दे पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस से बात करते हुए कहा कि मैंने और बहुत सारे लोगों ने सरकार को कोरोना को लेकर अलर्ट किया। एक बार नहीं लगातार। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने हमारा मजाक उड़ाया और पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीत की घोषणा कर दी।
राहुल गांधी ने कहा, “परेशानी यह है कि सरकार को और प्रधानमंत्री को कोरोना समझ ही नहीं आ रहा है और आज तक समझ नहीं आया है। कोरोना सिर्फ एक बीमारी नहीं है। कोरोना एक बदलती हुई बीमारी है। जितना समय आप इसको देंगे, जितनी जगह आप इसको देंगे, उतना खतरनाक यह बनता जाएगा।”
राहुल गांधी ने कहा, “मैंने पिछले साल फरवरी के महीने में कहा कि जगह बंद कीजिए। कोरोना को आप समय मत दीजिए, जगह मत दीजिए, दरवाजा बंद कीजिए। कोरोना की जगह रोकना का क्या तरीका है? कोरोना आक्रमण कैसे करता है? सबसे पहले जिन लोगों के पास भोजन नही है जो कमजोर है उन पर ही आक्रमण करता है, जो हिंदुस्तान के गरीब है। दूसरी तरफ जिनको डायबिटीज है, जिनको दिल से जुड़ी बीमारी है, उन पर आक्रमण करता है। कोरोना धीरे-धीरते बदलता जाता है। जितनी आप इसको जगह देंगे यह और बदलेगा। कोरोना को रोकने के तीन-चार तरीके हैं। उन तरीकों में से एक है परमानेंट उपाय, वह है वैक्सीन। लॉकडाउन हथियार है, लेकिन इससे लोगों को परेशानी होती है। तो यह उपाय नहीं है। यह थोड़े समय के लिए उपाय है। सामाजिक दूरी, मास्क अस्थायी समाधान हैं। वैक्सीन स्थायी समाधान है। अगर आपने वैक्शीनेशन जल्दी नहीं की तो वायरस आपकी वैक्सीन की पकड़ से निकल जाएगा। अगर आप वायरस को देश में चलते देंगे, रोकेंगे नहीं तो वह बदलता जाएगा।”