लोहरदगा। कोविड चेन ब्रेक के लिए मंगलवार को जिले के दो प्रखंडों भण्डरा और कैरो में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने भण्डरा प्रखण्ड के चार पंचायतों का भ्रमण कर अभियान का अवलोकन किया। साथ ही आमजनों से मिलकर उन्हें कोविड जांच में शामिल होने, वैक्सीन लेने, टीकाकरण से संबंधित अफवाहों से दूर रहने और होम आइसोलेशन के दौरान सरकार द्वारा दी जा रही निःशुल्क दवाइयों का सेवन करने की अपील की।
उपायुक्त ने भण्डरा प्रखण्ड के भण्डरा थाना परिसर के समीप, आकाशी पंचायत में आकाशी रेलवे स्टेशन के समीप, भौरों पंचायत में आदर्श ग्राम भौंरो में राजकीयकृत मध्य विद्यालय भौरों और भीठा पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय भीठा में आयोजित कोविड जांच कैंप का निरीक्षण किया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए सरकार के द्वारा निःशुल्क दिये जा रहे कोविड-19 प्रतिरोधक टीका अवश्य लें। इससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं है बल्कि यह टीका आपके के शरीर को कोविड से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार कर देता है। यह टीका लेने से लोगों की जान बच रही है। जिन लोगों ने यह टीका लिया है वे अब सुरक्षित हैं। इस टीका का यह फायदा है कि दोबारा कोविड पाॅजिटिव हो जाने के बाद भी यह टीका आपकी जान बचाता है और आप इस वायरस के संक्रमण से मुक्त हो जाते हैं।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version