आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। मांडर विधायक बंधु तिर्की ने महाराष्ट्र की तलोजा जेल में बंद फादर स्टेन स्वामी को पेरोल दिलाने या फिर उन्हें झारखंड की किसी जेल में ट्रांसफर कराने की कोशिश करने का आग्रह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को किया है। उन्होंने कहा है कि फादर स्टेन स्वामी की हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ रही है और महाराष्ट्र की जेल में उन्हें बेहतर सुविधा नहीं मिल रही है। फादर स्टेन स्वामी झारखंड के प्रतिष्ठित समाजसेवी हैं और उनकी हालत बहुत खराब है। इसलिए मुख्यमंत्री महाराष्ट्र सरकार से बात कर उन्हें पेरोल दिलवाने या फिर झारखंड की किसी जेल में शिफ्ट कराने की कोशिश करें। बंधु तिर्की ने यह अपील ट्वीट के माध्यम से की है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बंधु तिर्की की अपील, स्टेन स्वामी को झारखंड लाने की कोशिश करें
Related Posts
Add A Comment