नयी दिल्ली : देश में कोरोना का प्रकोप अभी भी जारी है। इस बीच टीकाकरण को लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार सभी अपने-अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं। टीकाकरण की रफतार को और तेज करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। केंद्र सरकार ने औद्योगिक और कार्यस्थलों पर कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों का टीकाकरण करने की अनुमति दे दी है। केंद्र के इस फैसले से अब टीकाकरण अभियान में और तेजी आएगी.

निजी अस्पतालों को खरीदनी होगी खुराक
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा कि औद्योगिक और निजी कार्यस्थल सीवीसी के लिए टीके की खुराक उन निजी अस्पतालों को खरीदनी होगी, जिनके साथ संबंधित नियोक्ता जुड़ा हुआ है। मंत्रालय ने पत्र में कहा, ”श्रमिकों के परिवार के उन सदस्यों और आश्रितों को भी औद्योगिक सीवीसी और कार्यस्थल सीवीसी में कोरोना वायरस टीकाकरण में शामिल किया जा सकता है, जिन्हें संबंधित नियोक्ताओं द्वारा उल्लेखित किया गया हो.”

इसमें कहा गया है कि सरकारी कार्यस्थल सीवीसी के लिए 45 साल या उससे ज्यादा उम्र के लाभार्थियों को केंद्र की तरफ से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आपूर्ति की जाने वाली मुफ्त टीके की खुराक के माध्यम से शामिल किया जा सकता है। मंत्रालय ने कहा कि हालांकि, 18 से 44 साल आयुवर्ग के लाभार्थियों को टीके निमार्ताओं से संबंधित राज्य या केंद्रशासित प्रदेश सरकारों द्वारा सीधे खरीदे गए टीके की खुराक के माध्यम से शामिल किया जा सकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version