रांची | रांचीवासियों के लिए अच्छी खबर है। अब आप अपने घर के पास कोविड-19 का टीकाकरण करवा सकते हैं। रांची जिला प्रशासन द्वारा मोबाइल वैक्सीनेशन की शुरूआत की जा रही है। 27 मई को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा इसका शुभारंभ किया जायेगा। मोबाइल वैक्सीनेशन के शुभारंभ की तैयारियों का जायजा लेने उप विकास आयुक्त विशाल सागर सीसीएल के जवाहर नगर पहुंचे। इस दौरान सीसीएल के महाप्रबंधक प्रशासन, सीसीएल के चीफ मेडिकल आॅफिसर उपस्थित थे। उप विकास आयुक्त ने मोबाइल वैक्सीनेशन के शुभारंभ को लेकर पदाधिकारियों को पूरी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। रांची में मोबाइल वैक्सीनेशन की शुरूआत दो गाड़ियों से होगी। इसके माध्यम से 18-45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। साथ ही आॅन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी व्यवस्था होगी। रांची के रिहायशी इलाकों में मोबाइल वैक्सीनेशन का लाभ लोगों को मिल सकेगा। कंट्रोल रूम नंबर 7546028221 पर कॉल कर मोबाइल वैक्सीनेशन का लाभ लिया जा सकता है। मोबाइल वैक्सीनेशन का लाभ लेने के लिए किसी भी स्थान पर 20 लोग होने आवश्यक हैं। कम से कम 20 लोग होने पर कंट्रोल रूम नंबर पर कॉल कर इसकी जानकारी देनी होगी। इसके बाद संबंधित स्थान पर पहुंचकर वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version