आज पूरा देश कोरोना महामारी की जानलेवा दूसरी लहर से जुझ रहा है। कोरोना के खिलाफ हमारा सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन ही है। इसलिए सरकार और प्रसाशन वैक्सीनेशन की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दे रही है। पिछले कुछ दिनों से टीकों की कमी ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पर ब्रेक लगा दिया है। इसी बीच एक अच्छी खबर आई है कि विदेशों में सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाने वाला वैक्सीन फाइजर भी जुलाई से भारत को मिल सकता है। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के. पॉल ने कहा कि फाइजर से बातचीत चल रही है और उनकी ओर से संकेत दिए गये हैं कि वह भारत को वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। इससे वो खबरें एक बार फिर ताजा हुई हैं जिसमें कहा गया था कि फाइजर ने जुलाई से अक्टूबर के बीच टीके की 5 करोड़ खुराक भारत को देने की बात कही थी।
बताते चलें कि अब तक भारत में कोवैक्सीन, कोविशील्ड तथा स्पूतनिक टीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे पहले फाइजर ने कहा था कि वह 2021 में ही 5 करोड़ टीके उपलब्ध कराने को तैयार है मगर वह क्षतिपूर्ति के साथ-साथ कुछ नियामकीय शर्तों में बड़ी छूट चाहती है। इस अमेरिकी कंपनी ने 5 करोड़ टीके इसी साल उपलब्ध कराने का संकेत दिया है। इसमें एक करोड़ टीके जुलाई में, एक करोड़ अगस्त में और दो करोड सितंबर तथा एक करोड़ टीके अक्टूबर में उपलब्ध कराये जायेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version