बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय और बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहनेवाली अभिनेत्री कंगना रनौत बतौर प्रोड्यूसर डिजिटल डेब्यू करने की तैयारी में हैं। इसकी घोषणा खुद कंगना ने सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्शन हाउस ‘मणिकर्णिका’ का लोगो लॉन्च करते हुए की। कंगना रनौत ने अपने प्रोडक्शन हाउस का जो लोगो शेयर किया है, उसमें गरजते हुए शेर की पिक्चर है। जिसके बैकग्राउड में जलती हुई ज्वाला और मंदिर की परछाई नजर आ रही है। लोगों का रंग येलो है। कंगना  ने अपने प्रोडक्शन हाउस के इस लोगो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा–‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ का लोगो लॉन्च कर दिया है। साथ ही यह अनाउंसमेंट कर रही हूं कि लव स्टोरी ‘टीकू वेड्स शेरू’ से हम डिजिटल स्पेस में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। आप सभी का आशीर्वाद चाहिए।’

कंगना के इस पोस्ट पर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। वर्कफ़्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही रजनीश घई की फिल्म ‘धाकड़’ में नजर आयेंगी। इसके अलावा वह ए एल विजय द्वारा निर्देशित तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री व अभिनेत्री जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ ,सर्वेश मेवाड़ की फिल्म ‘तेजस’ में नजर आयेंगी। इसके अलावा कंगना ने  बीते दिनों अपनी नई फिल्म ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा’ की भी घोषणा की हैं, जिसमें वह कश्मीर की रानी दिद्दा के किरदार में नजर आयेंगी।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version