दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब धीरे-धीरे दिल्ली अनलॉक होगी। दिल्ली में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या घट रही है। दिल्ली के लोगों की संयम के वहज से ही हमने कोरोना के इस वेव पर काबू पा लिया है। पिछले 24 घंटे में 1.5 प्रतिशत संक्रमण दर और करीब 1100 केस आए हैं। धीरे-धीरे रोज केस कम हो रहे हैं। अस्पतालों में बेड मिलने में कोई परेशानी नहीं हो रही है। आईसीयू और आॅक्सीजन बेड भी काफी संख्या में खाली पड़े हैं।
केजरीवाल ने कहा कि आॅक्सीजन की किल्लत के वक्त हमनै जो कोविड सेंटर बनाये थे अब उनमें भी बड़ी संख्या में बेड खाली हैं। अब ये समय है कि दिल्ली में धीरे-धीरे अनलॉक हो। वरना कहीं ऐसा न हो कि लोग कोरोना से तो बच जाएं लेकिन भुखमरी से मर जाएं। हमें बैलेंस बना कर चलना है कि कोरोना भी न बढ़े और आर्थिक गतिविधियों को भी चलाने की कोशिश करनी हैं।

क्या हैं बड़ी बातें
सोमवार(31 मई) को सुबह 5.00 बजे तक ये लॉकडाउन है।
सोमावर से निर्माण और फैक्टरी गतिविधियों को खोला जाएगा।
हफ्ता दर हफ्ता जनता के सुझाव पर धीरे-धीरे खोलेंगे दिल्ली।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version