केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरूवार को कोरोना की स्तिथि को लेकर अहम जानकारी साझा की। प्रेस वार्ता में कहा कि पिछले सप्ताह 24 राज्यों में कोरोना से सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले दिन देश में 211000 मामले दर्ज किये गये हैं। अब सक्रिय मामले 8.84 फीसदी है। 10 मई को देश में 37,45,000 सक्रिय मामले थे जो अब 24,19,000 रह गये हैं।
उन्होंने कहा कि 3 हफ्ते पहले 531 जिलों में रोज 100 नये मामले प्रतिदिन दर्ज किए जाते थे, अब ऐसे जिले 359 रह गए हैं। देश में आज 2,83,000 रिकवरी दर्ज की गयी हैं। 23 राज्य देश में ऐसे हैं, जहां प्रतिदिन रिकवर मामलों की संख्या नये मामलों से ज्यादा है। रिकवरी रेट अब 90 फीसदी हो गयी है।