धनबाद । समय से कोरोना वैक्सीन नहीं लगाने को लेकर गुरुवार को जगजीवन नगर स्थित वैक्सिनेशन सेंटर पर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। लोग स्लॉट बुकिंग के बाद भी समय से वैक्सिनेशन नही होने से नाराज थे। नाराज लोगों का कहना था कि न तो केंद्र पर समय से टीका लगाया जा रहा है और न ही यहां किसी भी तरह की कोई व्यवस्था है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि वैक्सिनेशन के लिए बुकिंग के तहत टीका नहीं लगाया जा रहा है। सुबह 10 से 11 बजे तक के स्लॉट वालों को टीका के लिए डेढ़ से दो घंटे का इंतजार कराया जा रहा है। वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे लोगों ने बताया कि केंद्र पर क्षमता से अधिक भीड़ है और जिस तरह से यहां इंतजाम किया गया है, उससे तो कोरोना संक्रमण फैलने का और भी खतरा महसूस हो रहा है। कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा। लोगों ने बताया कि प्रशासन की ओर से केंद्र पर न तो पानी की व्यवस्था की गई है और न ही बैठने के लिए कोई इंतजाम किया गया है। भीड़ को नियंत्रण करने के लिए भी यहां किसी पुलिस जवान की तैनाती नहीं दिख रही है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version