अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) चक्रवाती तूफान ताउ-ते (Cyclone Tauktae) से प्रभावित गुजरात और दीव के दौरे पर हैं. हालात और नुकसान की समीक्षा के लिए पीएम मोदी गुजरात के भावनगर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. यहां से वे ऊना, दीव, जाफराबाद और महुवा समेत सौराष्ट्र के कई जिलों का वायुसेना के हेलिकॉप्टर से निरीक्षण करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) चक्रवाती तूफान ताउ-ते (Cyclone Tauktae) से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद अहमदाबाद में अधिकारियो के साथ बैठक करेंगे. बैठक के दौरान पीएम मोदी राहत पैकेज की घोषणा कर सकते हैं.