रांची । कोरोना के लेकर राजधानी रांची में पुलिस स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का सख्ती से पालन करा रही है । सड़कों से लेकर बाजार और दुकानों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। इसी क्रम में बुधवार को मोरहाबादी मैदान के पास लगे सब्जी बाजार में अत्यधिक भीड़ होने के कारण लालपुर थाने की पुलिस ने जमीन पर डंडे पटक कर लोगों के भीड़ को हटाया।
सड़क पर लगे इस बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थी। जिस कारण लालपुर थाने की पुलिस ने पहले अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया। पुलिस के जवान जब बाजार में दुकानों को बंद कराने लगे उस वक्त वहाँ अफरातफरी मच गयी। बाजार में खरीदारी के लिए आए लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं, दुकानदार भी अपने सामानों को जल्दबाजी में समेटने लगे।
प्रशासन की ओर से बार-बार आग्रह करने के बाद भी जब दुकानदार नहीं माने तो दुकानदार के सामानों को भी जब्त किया गया। पुलिस के जवान सब्जी विक्रेता के तराजू को जब्त कर लिया और अपने साथ थाना ले गए।
लालपुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि जहां भी दुकानों पर भीड़ दिखी, उन्हें पहले बंद करने का निर्देश दिया गया। लोगों को अनाउंसमेंट के जरिए भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया गया। लेकिन लोग नहीं माने तो सख्ती बरतनी पड़ी।