इस साल की मच अवेटेड फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वांटेड भाई’ आने वाली ईद पर रिलीज होने वाली है. फिल्म को पिछले साल की ईद के मौके पर रिलीज होने थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते फिल्म रिलीज नहीं हो पाई. इससे सलमान खान के फैंस को काफी निराशा हुई. इस बार भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी.

 

लेकिन कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के चलते सिनेमाघर पर लगी पाबंदियों के साथ रिलीज होगी. इसके साथ ही फिल्म जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम होगी. इसके अलावा फिल्म अब यूएई के सिनेमाघरों में भी रिलीज होगी और इसके लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. इसकी जानकारी सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है.

 

इन देशों में रिलीज होगी फिल्म

 

सलमान ने खान ने अपने ट्वीट में फिल्म का एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,” यूएई के सिनेमाघरों में राधे की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. मिलते है थिएटर में तब तक सुरक्षित रहिए.” फिल्म के पोस्टर के टॉप पर लिखा है कि कतर, ओमान, कुवैत, सऊदी अरब और बहरीन के सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.

फिल्म का ट्रेलर लॉन्च के बाद से इसके दो गाने भी आ चुके हैं. फैंस इन सॉन्ग्स को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों सॉन्ग में सलमान खानी पावर पैक परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है. ‘सीटी मार’ गाने में उन्होंने दिशा पाटनी के साथ धांसू डांस किया है. ट्रेलर में वह दिशा पाटनी को किस करते हुए भी नजर आए. हालांकि बाद में फैंस ने नोटिस किया कि दिशा के मुंह पर टेप लगा हुआ था.

 

नहीं टूटी ‘नो किस पॉलिसी’

 

यूजर्स दावा कर रहे हैं कि इस दौरान दिशा पाटनी ने अपने मुंह पर टेप लगाई हुई थी और इससे सलमान की पॉलिसी भी नहीं टूटी है. सलमान खान की फिल्म का ट्रेलर करीब एक हफ्ता पहले रिलीज हुआ था, लेकिन सलमान के दावे को टूटता देख फैन्स काफी शॉक्ड थे. अब सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि दिशा के मुंह पर तो टेप थी इससे सलमान की पॉलिसी नहीं टूटी है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version