फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बेटे वियान आज नौ साल के हो गए हैं। शिल्पा शेट्टी ने वियान के जन्मदिन पर एक ख़ूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए बेटे को जन्मदिन की बधाई दी है। इसके साथ ही शिल्पा ने एक नोट भी लिखा है। शिल्पा ने लिखा-‘कहने को तो बहुत कुछ है, बहुत कुछ करने को है..आप बहुत तेजी से बड़े हो रहे हैं, अभी मैंने आपको गले भी नहीं लगाया है। यह वीडियो तब का है जब आप 4 साल के थे। हम जानते हैं कि आपका बर्थडे आपके लिए कितना मायने रखता है और कैसे आप इसे मनाना चाहते हैं, लेकिन डेढ़ साल से ज्यादा समय हो गया है कि आप कोई मस्ती नहीं कर पा रहे हैं, और 2 साल से आपका बर्थडे बिना किसी प्रॉब्लम के नहीं मन पा रहा है…मैं बहुत प्राउड फील करती हूं कि आप बड़े होकर बहुत ही सेंसिटिव, कम्पैशनेट और लविंग लड़के होने वाले हैं। आपने कोविड-19 से इतनी बहादुरी से लड़ाई लड़ी, आप अपनी वर्चुअल क्लासेस को लेकर उतने ही एक्साइटेड हैं जितना कि आप स्कूल जाने को लेकर थे, आप समझ गए हैं कि हमेशा मास्क पहनना और बाहरी लोगों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना कितना जरूरी है। आपने बिना किसी शिकायत या नखरे के न केवल न्यू नॉर्मल के साथ तालमेल बिठाया है, बल्कि इतनी खूबसूरती से एक बड़े भाई का रोल भी निभाया है। आपकी तारीफ करनी होगी कि आपने इसे अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और मैच्योरिटी के साथ कितनी खूबसूरती से किया है। इस लॉकडाउन ने आपको इतनी जल्दी जिम्मेदार बना दिया है?!?! कहना होगा, मैं एक प्राउड मम्मी हूं! 9वां जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यारे बच्चे वियान राज, आप हमेशा चमकते रहो, मेरे सबसे चमकते सितारे आप जहां भी जाओ। मम्मा और पापा लव यू।’

शिल्पा के इस पोस्ट के जरिये फैंस के साथ -साथ मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां उनके बेटे वियान को जन्मदिन की बधाई दे रही हैं। शिल्पा शेट्टी अक्सर अपने बेटे वियान की तस्वीरें व वीडियोज फैंस के साथ साझा करती रहती हैं।शिल्पा शेट्टी ने 22 नवम्बर ,2009 को बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी और 21 मई, 2012 को उन्होंने बेटे वियान को जन्म दिया था। इसके बाद 15 फरवरी,2020 को शिल्पा दोबारा मां बनी। उनके यहां सेरोगेसी के माध्यम से बेटी समीषा का जन्म हुआ।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version