कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के घर से एक बुरी खबर सामने आई है। शिल्पा के घर भी दस्तक दे दी है और इसकी जानकारी खुद शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। अपनी पोस्ट में शिल्पा ने लिखा-‘पिछले 10 दिन हमारे परिवार के लिए काफी कठिन रहे हैं। मेरे सास-ससुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद समीशा, विवान, मेरी मां और अब राज। ये सभी गाइडलाइंस के मुताबिक अपने-अपने कमरों में आइसोलेशन में हैं और डॉक्टर की सलाह फॉलो कर रहे हैं। हमारे घर के 2 स्टाफ मेंबर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनका मेडिकल फेसिलिटी में इलाज चल रहा है।’अपनी पोस्ट में शिल्पा ने बताया है कि उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। शिल्पा ने आगे लिखा, ‘भगवान की कृपा से सभी लोग रिकवरी की राह पर हैं। मेरा टेस्ट निगेटिव आया है। नियमों के मुताबिक सभी सावधानियां बरती जा रही हैं और बीएमसी, अधिकारियों की मदद के लिए शुक्रगुजार हैं। आप सभी के प्यार और सहयोग का शुक्रिया और अपनी दुआओं में हमें याद रखें। चाहे आप कोविड पॉजिटिव हों या नहीं कृपया मास्क पहनें, हाथ सैनटाइज करते रहें और सुरक्षित रहें… अभी भी मेंटली पॉजिटिव बने रहें।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version