भाजपा की छवि को लेकर संघ काफी चिंतित है। इसी विषय को लेकर संघ ने रविवार को एक मीटिंग की। इस मीटिंग में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजुद थें। बता दें उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है, जिसे लेकर संघ काफी फिक्रमंद है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश में कोरोना के प्रभाव और इसके चुनावों पर होने वाले असर को लेकर चर्चा की गयी।

एक न्यूज वेबसाइट की  रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली में हुई इस बैठक के बाद पार्टी और संगठन स्तर पर बड़े बदलाव किये जा सकते हैं। ताकि, उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनावों से पहले पार्टी की छवि को पहुंचे नुकसान की भरपाई की जा सके। इस बैठक में संघ के दत्तात्रेय होसबोले, उत्तर प्रदेश में संगठन के प्रमुख सुनील बंसल भी शामिल थे। कोरोना काल के दौरान भाजपा की छवि पर कई सवाल विपक्ष और सोशल मीडिया की तरफ से उठाये गये है, जिसे लेकर इस बैठक में चिंता जाहिर की गयी।

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान केंद्र सरकार पर हो रहे सीधे हमलों से भाजपा परेशान है। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार की तैयारियों पर कई सवाल भी उठाये गये। इन्ही सब विषयों को लेकर और भाजपा की छवि को सुधारने के लिए बैठक की गयी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version