-11 दिन में चार लाख से ज्यादा 18 फ्लस वालों ने ली वैक्सीन
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। कहते हैं जब दोनों ओर से कदम बढ़ते हैं, तो मंजिल छोटी पड़ जाती है। ऐसा ही कुछ राज्य में टीकाकरण को लेकर हो रहा है। सरकार और जनता दोनों ओर से कदम बढ़ रहे हैं। एक ओर जहां सरकार टीकाकरण तेज करने और अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच बनाने का प्रयास कर रही है, वहीं दूसरी ओर जनता भी टीका लेने के लिए जागरूक हो रही है। इसी का नतीजा है कि राज्य में टीकाकरण थोड़ा तेज हुआ है। खासकर 18 प्लस वालों के युवाओं में टीका लेने को लेकर कुछ अधिक ही उत्साह है। जिस वजह से ग्यारह दिन में चार लाख से अधिक लोगों ने टीका लिया है। अब यह कुल आबादी का 2.61 फीसदी पर पहुंच गया गया है
पू. सिंहभूम अव्वल और गढ़वा फिसड्डी
राज्य के कुछ जिलों में 18 प्लस वालों में टीका लेने के लिए उत्साह कुछ ज्यादा ही है। पिछले 24 घंटे में 40 हजार 014 लोगों ने टीका लिया। टीका लेनेवालों में पू. सिंहभूम अव्वल, तो गढ़वा फिसड्डी रहा। पिछले 24 घंटे में पू. सिंहभूम में पांच हजार से अधिक युवा टीका लेने के लिए आगे आये, वहीं गढ़वा में केवल 497 लोगों ने ही टीका लिया। वहीं, 45 प्लसवालों में पहला डोज कुल आबादी के 28 फीसदी लोगों ने टीका लिया है। वहीं जिनका दूसरा डोज लेने का समय आ गया है, उनमें से 78 फीसदी लोगों ने टीका लिया है।
थोड़ा है, थोड़े की जरूरत
राज्य में टीकाकरण कार्यक्रम धीरे-धीरे तेज हो रहा है। लोगों को अपने घर के आसपास टीका लेने की सुविधा मिले, इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। शहरी से ग्रामीण क्षेत्र तक जहां कुछ स्थायी टीकाकरण केंद्र हैं, वहीं हर दिन कुछ अस्थायी केंद्र बनाये जा रहे हैं। राज्य के कुछ जिलों में टीका लेनेवालों की संख्या अधिक है, जबकि कुछ जिलों की कम। गढ़वा, लातेहार जैसे जिले जहां कम लोग टीका लेने आ रहे हैं, वहां थोड़ा प्रचार-प्रसार किये जाने की जरूरत है। इसी तरह रांची, पू. सिंहभूम जैसे जिलों में टीका की उपलब्धता और केंद्र बढ़ाने की जरूरत ह, जिससे लोगों को लौटना नहीं पड़े।